बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) और राजद सुप्रीमो (RJD supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की होली जेल में ही गुजरेगी। झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई अदालत की रिपोर्ट तलब करते हुए याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 1 अप्रैल तय की है। जाहिर है कि इस अवधि तक लालू प्रसाद यादव को जेल में ही रहना होगा।