
नौकरी (Job) के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (National President Lalu Prasad), उनके परिवार और अन्य को बुधवार (15 मार्च 2023) को दिल्ली (Delhi) की एक अदालत में पेश किया जाएगा। दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को उन्हें उस मामले में समन जारी किया था। जो लालू प्रसाद के परिवार को 2004 से 2019 तक केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में कार्य करने के दौरान दिए गए या बेचे गए भूमि पार्सल के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से संबंधित है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि रेलवे में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे द्वारा तय किए गए मानकों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अनियमित नियुक्तियां की गई हैं। आरोप है कि प्रत्याशियों ने लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाज़ार दर के पाँचवें हिस्से तक बदुत कम दरों पर या सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से जमीन दी।