शाहीन बाग में तख्त पर बैठीं महिलांए

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बावजूद दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh of Delhi) में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने धरना खत्म न करने की बात कही है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरने को आज 94 दिन हो गए हैं। कल दिल्ली सरकार ने दिल्ली में किसी भी स्थान पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं जुटने के आदेश दिए थे, जिसे प्रदर्शनकारियों ने मानने से इंकार कर दिया है। इसके बावजूद शाहीन बाग में बैठने की जगह पर अब 100 लकड़ी के तख्त (Wooden Planks) लगा दिए गए हैं। हर एक तख्त पर 2 महिलाएँ बैठेंगी। इसके अलावा बच्चों तथा बुजुर्गों को इस जगह से दूर रहने को कहा गया है।