
मणिपुर (Manipur) के नारनसेना इलाके (Naransena area) में कथित कुकी उग्रवादियों द्वारा आधी रात को किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPFCRPF) के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं। ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के हैं। मणिपुर पुलिस ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला आधी रात को हुआ। आपको बता दें कि मणिपुर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है। ये हमला वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद हुआ।