![6](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/6-23-696x497.jpg)
अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी कोविड-19 बीमारी के बीमा कवर की खरीदारी की जा सकती है। डिजिटल इंश्योरेंस (Digital insurance) कंपनी ‘एगॉन लाइफ’ ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर कोविड-19 कवर के साथ लाइफ इंश्योरेंस योजना (Life insurance plan) की शुरुआत की है। इसके तहत, कोविड-19 की जांच के बाद न्यूनतम 24 घंटों तक अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में एक लाख रुपये तक का खर्चा दिया जाएगा। वहीं मृत्यु होने की स्थिति में जीवन बीमा का लाभ मिलेगा।