
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने 12 साल पहले, आज ही के दिन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। साल 2008 से लेकर अब तक विराट ने टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 18 अगस्त 2008 को भारत के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में खेला और केवल 12 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि पहला मैच कुछ खास न होने के बावजूद कोहली टीम में बने रहे। विराट को अपने पहले शतक के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा और आखिरकार उन्होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली थी।