
बीसीसीआई (BCCI) ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम के बायो बबल (Bio Bubble) से दस दिन का ब्रेक दिया है। वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच का मुकाबला नहीं खेलेंगे। भारत ने शुक्रवार को यहां 2-0 की बढ़त के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज को अपने नाम करने के साथ ही, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कथित तौर पर तीसरे टी20 के लिए दो प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया है। वे 4 मार्च से मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नए सिरे से वापसी कर सकते हैं।