हापुड़ में टीवी कारखाना लगाएगी कोडक

कोडक टीवी इंडिया कंपनी (Kodak TV India Company) उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में टीवी बनाने का कारखाना लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी अगले 3 वर्षों में 500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश करेगी। कोडक टीवी की भारत में ब्रांड लाइसेंसधारक कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि संयंत्र का पहला चरण 2021 के अंत तक चालू हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक इससे कंपनी को अपने उत्पादों में लोकल वैल्यू एडिशन में मदद मिलेगी और इससे कंपनी के भारत में सस्ते स्मार्ट टीवी बाजार में उपलब्ध हो पाएंगे।