जानिए, यूट्यूब पर पहली बार वीडियो, किसने और कब किया था अपलोड!

आज के ज़माने में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटस् (Social networking websites) हमारे जीवन की एक अहम जरूरत बन चुकी हैं और यूट्यूब (Youtube) उनमें से ही एक है। यूट्यूब एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर हम किसी भी विषय की खोज करके, उसकी सारी जानकारी वीडियो के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए, आज हम जानते हैं कि इस यूट्यूब पर, पहली बार वीडियो (Video), किसने और कब डाला था। जी हाँ, आज ही के दिन 23 अप्रैल 2005 को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड़ किया गया था। यह वीडियो यूट्यूब के सह-संस्थापक (Co-founder) जावेद करीम ने अपलोड किया था। सैन डिएगो (San Diego) में 19 सेकंड का यह वीडियो हाथी के साथ बनाया गया था, जिसका नाम ‘मी एट द जू (Me at the zoo)’ है।