
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। बीसीसीआई को एक नया अध्यक्ष मिल गया है। आज (18 अक्टूबर) मुंबई के ताज होटल (Taj Hotels in Mumbai) में बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में इसे मंजूरी दी गईं। इस बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Former President Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Secretary Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Vice President Rajiv Shukla), कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल (Treasurer Arun Singh Dhumal) और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (New President Roger Binny) खुद मौजूद थे। रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं।
रोजर बिन्नी का बीसीसीआई अध्यक्ष चुना जाना पहले से ही तय था, क्योंकि इस पद के लिए किसी और ने नामांकन ही नहीं किया था। एजीएम में इस बात को लेकर भी चर्चा होनी थी कि आईसीसी में बीसीसीआई के दो प्रतिनिधि कौन होंगे। जय शाह के आईसीसी (ICC) बोर्ड की बैठकों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होने की उम्मीद है।