योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) के कार्यक्रम की तारीख का ऐलान हो गया है। आने वाले 25 मार्च को शाम चार बजे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पद (chief minister post) भार की शपथ ग्रहण करेंगे। भाजपा योगी आदित्यनाथ के लिए एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह की योजना बना रही है। शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) इकाना स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद ऐसा हुआ है, जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में भाजपा इस ऐतिहासिक मौके को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है। इस शपथ ग्रहण में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।