
एक बार फिर उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नाम की मुहर लगा दी है। 23 मार्च को कैबिनेट के साथ मुख्यमत्री पद की शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा। आपको बता दें कि भाजपा ने चुनाव में धामी को मिली हार के बाद भी उनपर भरोसा जताया है और एक बार फिर से उन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी है। इससे पहले भावी सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर बड़ी बात कही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले धामी ने राज्य में जो समान नागरिक संहिता लागू करने की जो घोषणा की थी, उसे वो पूरा करेंगे। सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेंगे