
देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए आज से देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया है। इस चौथे चरण के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने बहुत सी चीजों को खोलने की छूट भी दी है।
आज से देश में किसको होगी इजाजत?
- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर, ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियों को ग्रीन-ऑरेंज-रेड जोन में जरूरी, गैर-जरूरी सामानों को बेचने की इजाजत होगी।
- सरकार के आदेश अनुसार अब सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस भी खुल सकेंगे।
- शर्तों के साथ आज से बाजार और दुकानें खुलेंगी।
- रेस्टोरेंट के किचन खुलेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी के लिए।
- पान-गुटखा की दुकानें खुलेंगी, लेकिन सड़कों पर थूकने को लेकर सख्त हिदायत।
- सिर्फ खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे।
- दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही खुल सकेंगी।
- सैलून खुलेंगे या नहीं, इसका फैसला राज्य सरकारें करेंगी।
- शादी समारोह में 50, अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत।
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी इंटस्ट्रीज को खोलने की अनुमति होगी।
- कृषि, बागवानी, पशुपालन जैसे कामकाज को भी इजाजत दे दी गई है।