आज का दिन फिल्मों के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन, सन् 1926 में, वॉर्नर बंधुओं (Warner Bros) ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की थी, जिसका नाम है वीटाफोन (Vitaphone)। इसके द्वारा ही फिल्मों में आवाज़ देने का काम शुरू हो सका। उस दौर में साउंड ट्रैक (Sound track) को फ़िल्म पर रिकॉर्ड नही किया जा सकता था। तब इस तकनीक के जरिए आवाज़ को अलग से रिकॉर्ड करके, फ़िल्म के साथ-साथ चलाया जाता था।