
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 331 नए मामले आए हैं तो वहीं ओमीक्रॉन (omicron) के मरीजों की संख्या भी बढ़कर 165 हो गई है। बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) अलर्ट पर है। अरविंद केजरीवाल आज दोपहर में एक हाई लेवल समीक्षा बैठक की है। जिसमें सरकार ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है। शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी। स्पा, जिम, योग केंद्र और एंटरेटनमेंट पार्क बंद होंगे। गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम से खुलेंगी। ऐसी ही तमाम बंदिशें दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लागू की हैं। वहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 10 बजे रात से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।