![orona](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/12/orona-696x497.jpg)
देश में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने आतंक मचा रखा है। यह अब तक देश के 17 राज्यों में फैल चुका है। देश में नए वेरिएंट वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 358 मामले मिल चुके हैं। राहत की एक बात ये हो सकती है कि इस वेरिएंट से अबतक 114 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
आपको बता दें कि ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां इस वेरिएंट वाले मरीजों की संख्या 88 पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में अबतक 67 केस सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के चलते आशंका जताई जा रही है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले जनवरी में तेजी से बढे़ेंगे और फरवरी में कोविड की तीसरी लहर आ सकती है। इसे देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कल केंद्र सरकार और भारत निर्वाचन आयोग से चुनावी रैलियों पर रोक लगाने और चुनावों को टालने पर विचार करने का आग्रह किया है।
आपको बता दें 17 राज्यों में ओमिक्रॉन फैला हुआ है। ये 17 राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात , केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखण्ड, लद्दाख़ और हरियाणा है।