जानिए, भारत ने नेपाल की, कैसे की मदद!

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से लड़ने के लिए भारत ने अपने पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) को 23 टन जरूरी दवाईयां दी हैं। कल भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वॉत्र (Vinay Mohan kwatra) ने नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री भानुभक्त धाकल को दवाईयों की ये खेप सौंपी। इनमें वह दवाईयां भी हैं, जिनकी कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका मानी जा रही है। इनमें हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine), पैरासिटामोल (Paracetamol) व अन्य दवाईयां शामिल हैं। भारत सरकार की इस मदद के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का धन्यवाद किया है।