
आज के वैज्ञानिक युग में आपने ‘सोलर सैल’ का नाम तो सुना ही होगा। चलिए, आज आपको बताते हैं कि इस सोलर सैल का अविष्कार (Invention) कैसे हुआ था। पहली बार सन् 1954 में अमेरिकी कंपनी बेल लेबोरेटरी (Bell Laboratoris) ने पहले सोलर सैल (Solar Sail) को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था। इसको डेराइल चैपिन, केल्विन फुलर और जेराल्ड पियरसन ने मिलकर बनाया था। इसको बनाने के लिए सिलिकॉन में बोरोन को मिलाया गया। इससे सूर्य की ऊर्जा से बिजली बनाने की क्षमता में 600 फ़ीसदी का इजाफा हुआ। उस समय बनाए गए, इस सोलर सैल का, आज के समय में बहुत उपयोग किया जा रहा है।