
भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मौच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज में अब तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है और भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में होना है। इस टेस्ट से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, चौथे टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं केएल राहुल अभी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और वह भी इस टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केएल राहुल का चौथे टेस्ट से बाहर होना रजत पाटीदार के लिए वरदान से कम नहीं है।