
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से रौंदकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। केकेआर इस सीजन की पहली टीम बन गई है, जिसने विपक्षी टीम को उसी के घर में हराया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने 83 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में केकेआर के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 19 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। केकेआर को यह लगातार दूसरी जीत है।