
बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अभिनेत्री और नेता किरण खेर (Kirron Kher) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो गई हैं। किरण ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है। किरण ने लिखा, ‘मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हूं। इसलिए जो भी मेरे संपर्क में आया है कृप्या अपना कोरोना टेस्ट करा ले।’ किरण खेर (Kirron Kher) को साल 2021 में एक तरह का ब्लड कैंसर भी हुआ था और वह ठीक होने के बाद अपने शो इंडियाज गोट टैलेंट में जज की भूमिका पर लौटी थीं। किरण का इस समय कोरोना से पीड़ित होना इस बात का संकेत है कि हम सभी को कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए और जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए।