पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी (Kiran Bedi) को पुदुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है (removed from the post of Lt Governor of Puducherry)। पुदुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी समय से टकराव चल रहा था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने किरण बेदी को हटाने के लिए राष्ट्रपति से अपील की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। किरण बेदी की जगह अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुदुचेरी के उपराज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पुदुचेरी में जल्द ही कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में किरण बेदी को पद से हटाना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह पुदुचेरी के लोगों की जीत है। अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन तेलंगाना के साथ ही पुदुचेरी के उपराज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। वह पुदुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था होने तक इस पद पर कायम रहेंगी।
वहीं किरण बेदी ने पद से मुक्त होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’पुदुच्चेरी के उपराज्यपाल के तौर पर अपने अनुभव के लिए मैं भारत सरकार की आभारी रहूंगी। मैं उन सब का भी आभार जताती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया। मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान राजनिवास टीम ने पूरी लगन से जनहित के लिए काम किया। पुदुच्चेरी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।’’