
तमिलनाडु (Tamilnadu) में अभिनेत्री खुशबू सुंदर (Actress Khushboo Sunder) ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है (Left the Congress)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ लोग ऊंची जगहों पर बैठे हैं, जिनका जमीनी लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें असलियत की जानकारी ही नहीं है। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब माना जा रहा है कि खुशबू सुंदर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इससे पहले 2014 में खुशबू डीएमके को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।
दरअसल तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले ही खुशबू के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि राज्य में वे काफी लोकप्रिय हैं। खुशबु को 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में टिकट नहीं मिला था, इसके बाद से ही वे कांग्रेस से नाराज चल रही थीं।