इंटरनेट पर खेसारी की एक्ट्रेस मचा रही है धूम

इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना ‘दो घूंट’ सोशल मीडिया (social media) पर छाया हुआ है। इस गाने की अभिनेत्री नम्रता मल्ला (Namrata Malla) सुर्ख़ियों में गई। ‘दो घूंट’ गाने में नम्रता मल्ला ने इस कदर अपने हुस्न का जादू चलाया कि लोगों का दिल धक-धक करने लग गया है। आपको बता दें कि नम्रता मल्ला एक बहुत अच्छी बेली डांसर हैं, जिस कारण से वो कई बड़े-बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दे चुकी है। म्यूजिक वीडियो में अपनी अदायें दिखाने वाली नम्रता सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रीय रहती हैं। धीरे-धीरे ही सही, लेकिन नम्रता मल्ला प्रशंसकों के दिलों में अपना स्थान बनाने में कामयाबी भी हासिल करती जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग नम्रता की फोटोज और वीडियोज को अच्छा रिसपॉन्स देने लगे है। हाल ही में नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में फोटोज शेयर की हैं। ब्लैक कलर के आउटफिट में नम्रता अलग-अलग पोज देती नज़र आ रही है।