आज से ‘खजुराहो’ नृत्य महोत्सव

‘खजुराहो’ (Khajuraho) एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है, जो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में स्थित है। यहाँ हर वर्ष एक ‘नृत्य महोत्सव’ (Dance Festival) का आयोजन किया जाता है। इस बार यह महोत्सव आज से शुरु हो रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश की संस्कृति, आयुष और चिकित्सा तथा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ (Dr. Vijayalaxmi Sadho) करेंगी। प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि संस्कृति विभाग की ‘उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी’ (Ustad Alauddin Khan Music and Art Academy) का यह वार्षिक महोत्सव सात दिवसीय होगा। उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर स्मारक ‘खजुराहो’ के पश्चिम मंदिर समूह परिसर में नृत्य समारोह में देश-विदेश के मशहूर कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियाँ देंगे। दूर-दूर से लोग इस महोत्सव को देखने के लिए आते हैं।