![3](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/07/3-6-696x497.jpg)
अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) के खादिम सलमान चिश्ती (Khadim Salman Chishti) को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है। खादिम सलमान चिश्ती ने निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा (BJP leader Nupur Sharma) के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी। आपको बता दें कि सलमान चिश्ती ने अपनी एक वीडियो में नूपुर शर्मा का सर काटने वाले को अपना घर देने की बात की थी। एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि बीजेपी नेता ने ख्वाजा साहब और मोहम्मद साहब की शान के साथ विश्वासघात किया है, ऐसे में वह अपना घर और अपनी जमीन उसी को दे देंगे, जो उसका सिर काट कर उसके पास लाएगा। उन्होंने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि देश भर में मुसलमानों को सताया और मारा जा रहा है।