केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर हुआ वायरल

कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की सबसे प्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2′ (KGF Chapter 2) का टीजर रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही हिट हो गया। इस फिल्म के टीजर को 24 घंटे से पहले 6 करोड़ बार देखा जा चुका है। इसे 37 लाख लोग यूट्यूब पर लाइक कर चुके हैं। यह इस साल की ऐसी फिल्म है जिससे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। इसके प्रमुख सितारों यश और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी फिल्म के टीजर का लिंक शेयर किया है। टीजर 8 जनवरी को यश के जन्मदिन पर रिलीज होना था लेकिन कुछ लोगों ने इसे लीक कर दिया। इसके बाद निर्माताओं को आधिकारिक तौर पर टीजर रिलीज करना पड़ा। संजय दत्त ने नए पोस्टर के साथ इसका टीजर साझा किया। वहीं यश ने एक वीडियो में फैन्स को बताया, कुछ महान आत्माओं ने टीजर लीक कर दिया था। मुझे नहीं पता कि क्या वजह थी लेकिन मैं इससे जरा भी परेशान नहीं हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी अहम भूमिकाओं में हैं। सुपरस्टार यश ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’, पहले भाग से पांच गुना ज्यादा बेहतर फिल्म होगी। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। 2018 में रिलीज फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।