आज 3 बजे घोषित किया जाएगा “Kerala SSLC Result” 10वीं का रिजल्ट

केरल शिक्षा भवन (kerala pareeksha) आज,15 जून को 2022 सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एसएसएलसी (SSLC) परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करने जा रहा हैं। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022, Kerala SSLC Result 2022 लगभग 4.26 लाख छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। एसएसएलसी केरल परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर – Keralaresults.nic.in,keralapareekshabhavan.in और sslcexam.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Kerala SSLC Exam result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो किजीए-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए- Keralaresults.nic.in.
  • फिर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है, Kerala SSLC Result 2022.
  • फिर नंबर, जन्म तिथी दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
  • फिर केरल कक्षा 10 बोर्ड का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • आख़िर में इसे डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेलें.