केंद्रीय विद्यालय 30 जून तक बंद

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने स्कूलों की छुट्टियों को, 30 जून तक बढ़ा दिया है। इसके बदले में ऑनलाइन पढ़ाई 22 जून यानी आज से शुरू (Online education starts from today i.e. 22 June) हो जाएगी। केंद्रीय विद्यालय में 19 जून तक गर्मी की छुट्टियां थीं, जिसके बाद 22 जून से स्कूलों को खुलना था, लेकिन इससे पहले ही केवीएस ने यह फैसला ले लिया। स्कूलों को अभी न खोलने के लिए अभिभावकों की ओर से भी लगातार अपील की जा रही है। इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अभिभावकों और छात्रों को मैसेज भेज कर स्कूलों के 30 जून तक बंद होने की जानकारी दी है और साथ ही साथ छात्रों को 22 जून से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार होने के लिए भी कहा है। केवीएस इस दौरान सबसे ज्यादा चिंतित 10वीं और 12वीं के उन छात्रों को लेकर है, जिनकी अगले साल यानी फरवरी-मार्च 2021 में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं।