दिल्ली में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए केजरीवाल का नया अभियान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में वैक्सीनेशन को लेकर एख बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों के लिए खास अभियान का ऐलान किया है। उन्होंने कहाँ जहां वोट, वहीं वैक्सीन (Where the vote, there the vaccine) नाम से इस अभियान के जरिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा,  “4 हफ्ते के अंदर, अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई, तो इस अभियान के तहत 45 वर्ष के ऊपर के हर व्यक्ति को टीका लगा दिया जाएगा।  दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोगों में से 27 लाख को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 30 लाख लोग बचे हैं।”