केजरीवाल की भाजपा को चुनौती

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। ऐसे में आज दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को निशाने पर लेते हुए उसे खुली चुनौती दे डाली। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कल दोपहर 1 बजे तक अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित कर दे, तो मैं उसके साथ बहस करने को तैयार हूँ।