वायु प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल का अभियान

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (air pollution) का स्तर अभी से ही बढ़ने लगा है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया। केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अब से सभी लोग रेड लाइट पर अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब लोग आज एक संकल्प लेंगे कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी बंद करेंगे। दिल्ली में एक करोड़ गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने कहा अगर 10 लाख लोग भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें, तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके दी है कि साल में PM10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा।