
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत आज (15 अप्रैल) खत्म हो रही है। वह दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में 15 दिनों से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं। ईडी ED आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश करेगी।
इसके अलावा केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच आज भी इस मामले पर सुनवाई करेगी। 9 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में ईडी की कार्रवाई को सही ठहराया था।