
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सोमवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कुछ ही देर में अरविंद केजरीवाल जेल वैन में तिहाड़ के लिए रवाना होंगे। तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा जा सकता है और उनका नियमित मेडिकल चेकअप भी होगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को जेल नंबर 2 से जेल नंबर 5 जेल में शिफ्ट किया गया है।