![78519-kejriwal](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2015/06/78519-kejriwal-e1454509381512.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने अगले साल पाकिस्तान में होनेवाले वाषिर्क करांची साहित्य महोत्सव (केएलएफ) का आमांण स्वीकार कर लिया है.केजरीवाल संभवत: 2017 में पाकिस्तान जा सकते हैं.केएलएफ की निदेशक अमीना सईद ने इस समारोह में अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए श्री केजरीवाल को आमंत्रित किया था जिसे केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया और उन्हें इसमें शामिल होने को लेकर आश्वस्त किया.
केजरीवाल ने इस पर कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से जाऊंगा. हम एक-दूसरे से सीखेंगे. हम आपसे सीखेंगे और आप हम से सीखेंगे.सुश्री सईद ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं और इस महोत्सव के आयोजक श्री केजरीवाल के शामिल होने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.