दिल्ली एमसीडी में भी केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव (Election) के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही 15 साल से एमसीडी की सत्ता में काबिज बीजेपी (BJP) को बाहर का रास्ता देखना पड़ रहा है। दिल्ली में आप मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने दिल्ली की जनता का आभार जताया है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले @ArvindKejriwal जी को जीत जिलाई है। हमारे लिए ये सिर्फ़ एक जीत नहीं बल्कि एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। नतीजों की बात करें तो आप ने 134 सीटें, बीजेपी 104, कांग्रेस (Congress) 9 और निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है।

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का शासन है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 181 सीटें मिली थीं। इस बार तीनों नगर निगमों के लिए एक साथ चुनाव हुए है। इस चुनाव में 50.48 फीसदी मत पड़े थे।