
दिल्ली (Delhi) के शाहाबाद इलाके (Shahabad locality) में हुई नाबालिक लड़की (minor girl) की हत्या के मामले में अब केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लड़की के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीटर पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए की सहायता राशि देगी और पूरी कोशिश करेगी कि अपराधी को अदालत से कड़ी से कड़ी सज़ा मिले और बड़े से बड़े वकीलों को मैदान में उतारा जाएगा।
शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रैंस कर कहा कि यह बेहद दर्दनाक हादसा है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी और मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देंगी।