विजय गोयल का दावा केजरीवाल सरकार ने 1 हजार बसों की खरीद में किया घोटाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (Vijay Goel) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से 1,000 लो फ्लोर की बसों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। विजय गोयल ने कहा है कि बसों की खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर उपराज्यपाल ने जांच बैठाई है। इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल के मुख्यमंत्री के पद पर रहते जांच ठीक तरह से नहीं हो सकती। बसों की खरीद में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। इसका मकसद निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना है।अब जब डीटीसी के प्रबंध निदेशक ने 11 जून को 1,000 बसों की खरीद व उसके रख-रखाव अनुबंध को स्थगित कर दिया है, तो इसका मतलब ही है कि कहीं न कहीं बसों की खरीद में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।