ईडी के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा जारी छठे समन को ‘अवैध’ करार दिया और कहा कि ईडी को केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

कई बार समन जारी करने के बाद भी केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं हुए तो ईडी ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने शनिवार को केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर शिकायत के संबंध में केजरीवाल को व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत दी थी।