केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांगे अतिरिक्त हजार आईसीयू बेड

भारत में कोरोना (Corona) के संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार हो गया है। कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra and Delhi) में सबसे बुरा हाल है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इनमें दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं।

इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि 10 नवंबर के बाद राज्य में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है। 10 नवंबर को दिल्ली में 8,600 कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले आए थे और उसके बाद से मामले घट रहे हैं। उन्होंने कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी के लिए पराली से हुए प्रदूषण को बड़ी वजह बताया है। केजरीवाल ने इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे पड़ोसी राज्यों से आने वाले पराली के प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप करें। उन्होंने केंद्र सरकार के अस्पतालों में 1,000 अतिरिक्त आईसीयू (ICU) बेड्स की मांग की है। उन्होंने कहा दिल्ली में जब तक कोरोना की तीसरी लहर है तब तक के लिए दिल्ली के अस्पतालों में 1,000 अतिरिक्त आईसीयू बेड उपलब्ध कराएँ।