केजरीवाल ने दी लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन पर राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेना होगा, क्योंकि केवल राज्य सरकारें इस दिशा में फैसला लेती हैं तो ये कारगर नहीं होगा। केजरीवाल ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि अगर सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोई ढील देती भी है, तो भी ट्रांसपोर्ट की सुविधा को हर हाल में बंद रखना चाहिए। हालांकि, इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में 1 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।