फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा

देशभर (Nationwide) में मॉनसून (Monsoon) का असर दिखना शुरू हो गया है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश के कार रविवार (26 जून) को सोनप्रयाग (Sonprayag) में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई थी। हालांकि, अब एक बार फिर यात्रा शुरू कर दी गई है। मौसम साफ होने के बाद ही श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग से केदारनाथ के दर्शन करने का मौका मिला।

जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी है कि केदारनाथ घाटी में मौसम साफ होने के बाद सोनप्रयाग में रोके गए तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के संबंध में कोई भी निर्णय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ही लिया जाएगा। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।