
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि 29 अप्रैल को ही खुलेंगे। हालांकि पहले ओमकलेश्वर मंदिर (Omkaleshwar Temple) परिसर में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि को बदले जाने के संबंध में चर्चा हुई थी, पर अब 29 अप्रैल को ही कपाट खुलेंगे। कपाट उदघाटन मेष लग्न में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगा। देव स्थापना बोर्ड के प्रभारी बी.डी. सिंह (B.D. Singh) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। फैसले से शासन प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल (Mangesh Ghildiyal) ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलते वक़्त मुख्य पुजारी सहित केवल 16 लोग ही मौजूद रहेंगें। आम भक्तों को फ़िलहाल दर्शन करने की अनुमति नहीं है।