‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) वें सीजन को हिट बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। इस बार जहां पिछले सीजनों के 3 मशहूर प्रतियोगियों – सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान (Siddharth Shukla, Hina Khan and Gauhar Khan) को लाया गया, तो वहीं अब बिग बॉस के घर में ‘एफआईआर’ की चंद्रमुखी चौटाला एंट्री मारने वाली हैं। उनका असली नाम कविता कौशिक है।
बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ के पहले हफ्ते के बाद सारा गुरपाल और अब तीन और प्रतियोगी – पवित्रा पूनिया, एजाज खान और शहजाद देओल (Pavitra Poonia, Ejaz Khan and Shahzad Deol) बाहर हो चुके हैं। उनके एलिमिनेशन के बाद अब बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। अभी तक नैना सिंह, शार्दुल पंडित, रश्मि गुप्ता, प्रतीक सहजपाल और सपना सप्पू का नाम बतौर वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी एंट्री के लिए सामने आ रहा था। लेकिन अब इन लोगों से पहले कविता कौशिक वाइल्ड कार्ड के तौर पर धांसू एंट्री करने वाली हैं।