![केबीसी](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/केबीसी-696x464.jpg)
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 12 आज से शुरू होने वाला है। एक बार फिर इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते दिखेंगे। काफी महीनों से उत्सुक बैठे प्रशंसकों का यह इंतजार आखिर खत्म होने वाला है। यह शो आज रात 9 बजे शुरू होगा। इसे हर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा। इसे सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन सोनी लिव पर भी केबीसी 12 का लुत्फ उठाया जा सकता है। मोबाइल पर देखने वालों के लिए जियो टीवी, एयरटेल टीवी पर केबीसी देखने की सुविधा उपलब्ध है।