बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता (Famous Actor) कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके माता-पिता ने बीती रात उन्हें सरप्राइज दिया। कार्तिक ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कमरे को गुब्बारों से सजाया गया है और टेबल पर ‘हैप्पी बर्थडे कोकी’ लिखा हुआ केक रखा है।
एक अभिनेता के तौर पर कार्तिक आर्यन ने कई फिल्मों के जरिए यह साबित किया है कि वह एक बहुत ही काबिल और होनहार एक्टर हैं। प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और भूल भुलैया-2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके कार्तिक आर्यन का नाम कई बड़ी फिल्मों से जुड़ गया है। कार्तिक आर्यन ने एक्टिंग के बल पर जितना नाम कमाया, उतनी ही दौलत भी कमाई। वह बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक हैं। एक समय कार्तिक आर्यन मुंबई में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहते हैं, बाद में कार्तिक ने वही घर खरीद लिया।