आईफोन के लिए कर्नाटक के शख्स ने की डिलीवरी बॉय की हत्या

कर्नाटक (Karnataka) के हासन (Hassan) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स ने ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेकंड हैंड आईफोन के लिए ऑर्डर दिया। बाद में जब डिलीवरी ब्वॉय आईफोन देने उसके घर गया तो पैसे के अभाव में युवक ने उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय के शव को 3 दिन तक अपने घर में बोरे में बंद करके रखा और बाद में जला दिया।

जानकारी के मुताबिक, हासन में एक 20 वर्षीय शख्स ने सबसे पहले ऑनलाइन आईफोन (iphone online) ऑर्डर किया। जब डिलीवरी ब्वॉय आईफोन की डिलीवर करने आया तब उस आदमी के पास ऑर्डर का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए डिलीवरी ब्‍वॉय को घर के बाहरी कमरे में इंतजार करने को कहा और दूसरे कमरे से पैसे लेने चला गया। बाद में पैसे के बदले आरोपी ने घर से एक धारदार चाकू लाकर डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया, जिससे डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपी ने डिलीवरी ब्‍वॉय की लाश को जलाने से पहले एक बोरे में भरकर 3 दिनों तक अपने घर में रखा।