करीना कपूर ने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले, नए आलीशान घर में किया गृह प्रवेश

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही दूसरी बार माँ बनने वाली हैं। दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले वे अब अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। करीना काफी समय से अपने नए घर पर काम करवा रही थीं। वैसे करीना का पहला घर भी बेहद खूबसूरत था, लेकिन उनका नया घर और भी बेहतरीन है। करीना ने हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर अपने नए घर की पहली तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नई शुरुआत का दरवाजा।’ इस घर को देखने के लिए करीना के प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। करीना ने जो तस्वीरें साझा की हैं, दरअसल वो एक एक कमरे की हैं, जिसमें एक पलंग, गहरे सुदृढ़ लकड़ी के साथ शीशे का दरवाजा और छत भी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही दीवार पर लगे बड़े फ्रेम में करीना, सैफ और तैमूर की कई सारी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। करीना के इस नए घर की झलक देखकर एक प्रशंसक ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘वाह, क्या सुंदर घर है!’ करीना के अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो नए घर की बालकनी मे नजर आ रही हैं। करीना और करिश्मा बड़े ही प्यार से एक दूसरे के साथ बैठे हैं।