
करण जौहर (Karan Johar) ने 1998 में रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा कुछ कुछ होता है के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई और करण को इसका फायदा मिला। बाद में करण ने कई हिट फिल्में दी। कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। केजेओ (KJO) ने अभी तक शादी नहीं की है और वह अपने दो बच्चों रूही जौहर (Roohi Johar) और यश जौहर (Yash Johar) के सिंगल पिता हैं। करण अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुल कर बोलते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक एक्ट्रेस से वह शादी करना चाहते थे।
आगे इंटरव्यू में जब करण जौहर से पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं। करण ने चौंकाने वाला जवाब दिया था, एक पल के लिए भी झिझके बिना करण ने कहा कि वह अपनी बीएफएफ करीना कपूर (BFF Kareena kapoor) को अपना जीवन साथी बनाना चाहेंगे। करण जौहर और करीना कपूर खान बीएफएफ हैं। हालांकि, बहुत समय पहले, करीना ने करण जौहर के साथ नौ महीने के लिए रिलेशन खत्म कर लिया था। उनके बीच अनबन हो गई थी। अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में केजेओ ने खुलासा किया कि करीना ने बहुत अधिक फीस मांगी थी, जब उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म कल हो ना हो में एक रोल देना चाहा। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे।