उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा रद्द

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर-प्रदेश में कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) रद्द कर दी गई है। ऐसे में इस साल भक्त कांवड़ यात्रा नहीं कर सकेंगे। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है।

इससे पहले उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने कहा था कि वो कांवड़ियों के जत्थों को सड़क पर पैदल जाने की अनुमति देने के पक्ष में नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि प्रत्येक नागरिक को जीवन का मौलिक अधिकार प्राप्त है। कोरोना काल में कावंड़ यात्रा से कई जिंदगियां खतरे में आ सकती हैं, इसलिए उत्तर-प्रदेश की सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।